हाल के दिनों में पाकिस्तान में चीनी के खुदरा मूल्य में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। चैनल जियो टीवी के मुताबिक चीनी के दाम 70 रुपये (पाक रुपये) प्रति किलो तक पहुंचे, जो जून माह की तुलना में 9 रुपये अधिक हैं।
विश्लेषण के अनुसार, पाकिस्तान में चीनी का भंडार जुलाई माह की शुरुआत तक 1350 हज़ार टन था, जो उपभोक्ताओं की मांग पूरा कर सकता है। इस बार चीनी के दाम में बढ़ोतरी की अहम वजह स्थानीय व्यापारियों द्वारा ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए मनमाने दाम बढ़ाना है। चीनी के दाम में बढ़ने से पाकिस्तान के घरेलू अर्थव्यवस्था व दैनिक जीवन पर कुछ न कुछ असर पड़ा है। हाल में पाक सरकार ने संबंधित कदम उठाकर चीनी की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने की कोशिश की है।
(श्याओयांग)