पंद्रह अगस्त को जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध दिवस के मौके पर चीनी लोगों ने सांस्कृतिक समारोह, मंच व शांतिपूर्ण रैली निकालने और स्मृति हॉल का दौरा करने आदि कार्यक्रमों के माध्यम से जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की विजय की 66वीं वर्षगांठ मनायी।
उत्तर पूर्व चीन के जीलीन प्रांत के छांग छ्वन शहर में लोगों ने एक शानदार सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया, जिसमें लगभग 1800 लोगों ने हिस्सा लिया।
ल्याओ नींग प्रांत के तंग था शहर में जातीय वीर ली च्याओलीन संबंधी सांस्कृतिक विकास मंच का आयोजन हुआ। कई वृद्ध सेनानी एवं इतिहासकार मंच में उपस्थित थे।
चीन के छीछीहार एवं नानचींग आदि शहरों में भी विविधतापूर्ण स्मृति गतिविधियों का आयोजन किया गया।
(श्याओयांग)