इजराइली रक्षा मंत्रालय ने 15 अगस्त को कहा कि इज़राइली रक्षा मंत्री यहुद बराक ने जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट की एक यहूदी बस्ती में 277 नये मकानों का निर्माण करने की पुष्टि की, लेकिन, रक्षा मंत्रालय ने निर्माण विस्तार के कारण के बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, नव निर्मित ये मकान अरिएल येहूदी बस्ती में स्थित है, जिनमें 100 मकान ख़ासतौर पर वर्ष 2005 में इज़राइली सेना के साथ गाज़ा पट्टी से हटाने वालों को दिये जाऐंगे। अनुमान है कि यह परियोजना 2014 में पूरी होगी।
फिलीस्तीनी सत्ताधारी संस्था के अध्यक्ष महमूद अब्बास के प्रवक्ता अबु रुदायना ने उसी दिन बताया कि इजराइली रक्षा मंत्रालय की कार्रवाई से यह साबित हुआ है कि इजराइल शांति प्रक्रिया को पुनः शुरु करने के प्रयास को तोड़ रहा है। रुदायना ने जोर दिया कि इजराइल का यह कदम फिर एक बार फिलीस्तीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सदस्यता पाने की वजह है।
उसी दिन, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्टोरिया नुलेंड ने कहा कि अमेरिका इजराइल द्वारा पारीत पश्चिमी तट की बस्तियों की विस्तार निर्माण योजना के प्रति चिंतित है। उन्होंने कहा कि इजराइल की कार्यवाई ने मध्य पूर्व की शांति पाने के प्रयास पर नकारात्मक असर डाला है। अमेरिका की ओबामा सरकार इस तरह लगातार बस्तियों के निर्माण को कानूनी तौर पर स्वीकार नहीं करती। उन्होंने इजराइल से गलत दिशा में बढ़ने वाली कार्यवाई को समाप्त करने का आह्वान किया, ताकि फिलीस्तीन व इजराइल शांति की दिशा में सक्रिय कदम उठा सकें।
श्यायोयांग