चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष ऊ बांग-क्वो और प्रधान मंत्री वन चा-बाओ ने 15 तारीख को पेइचिंग में अलग-अलग तौर पर इथियोबिया के प्रधान मंत्री मेलेस ज़ेनावी से भेंटवार्ता की।चीन सरकार ने आपदा पीडित अफ्रीकी देशों को और 35 करोड़ य्वान से अधिक सहायता देने की घोषणा की।
ऊ बांग-क्वो ने कहा कि चीन इथियोबिया के साथ हाथ में हाल मिलाकर परंपरागत मैत्री को आगे बढाने,दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग के नए अवसरों का फायदा उठाने,अपने-अपने विकास की रणनीति के अनुसार सहयोग के नए उपाय ढूंढने और सहयोग को नए आयाम देने का प्रयास करने को तैयार है,ताकि दोनों देशों के बीच चतुर्मुखी सहयोगी साझेदारी को नए मुकाम पर पहुंचाया जा सके।
वन चा-बाओ ने कहा कि चीन इथियोबिया की वृद्धि व रूपांतर की पंचवर्षीय योजना के क्रियान्वयन का समर्थन करता है और चाहता है कि बिजली पावर व यातायात आदि आधारभूत सरंजामों के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग का विस्तार किया जाए।वन चा-बाओ ने मेलेस से वार्ता के दौरान एलान भी किया कि चीन सरकार इथियोबिया व बाढ़ग्रस्त अन्य अफ्रीकी देशों को 9 करोड़ य्वान मूल्य के अनाज देने के आधार पर आपात सहायता के रूप में और 35 करोड़ य्वान मूल्य का अतिरिक्त खाद्यान्न प्रदान करेगी।
वन चा-बाओ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी को उत्तर व दक्षिण के बीच विकास में मौजूद असंतुलन की समाप्ति को वैश्विक अर्थतंत्र में मौजूद असंतुलन का निपटान करने वाला केंद्र मानना चाहिए।चीन इथियोबिया के साथ करीबी संपर्क व तालमेल करेगा,जिससे कि जी-20 अफ्रीका में स्थायित्व व विकास की स्थापना के लिए अच्छा वातावरण तैयार कर सके।
मेलेस का कहना है कि चीन ने समय रहते इथियोबिया समेत बाढग्रस्त देशों को आपात तौर पर अनाज की मदद दी है,जिससे अफ्रीका-चीन के बीच मजबूत साझेदारी व सच्ची दोस्ती झलकती है।इथियोबिया चीन का आभारी है।इथियोबिया को चीन से दीर्धकालिक आर्थिक मदद और समर्थन हासिल करने के बदौलत आत्मविकास की बड़ी शक्ति भी मिली है।इथियोबिया चीन के साथ अपने संबंधों के आगे विकास के लिए व्यापार,पूंजी-निवेश और प्रौद्योगिक जैसे क्षेत्रों में चीन से आपसी लाभ वाले सहयोग करना चाहता है।