संयुक्त राष्ट्र में मानवीय मामलों के उप महासचिव वालेरीए अमोस ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अफ्रीका के कई क्षेत्र खासकर सोमालिया को और अधिक मानवीय सहायता देने की जरूरत बताई है। 14 अगस्त को केन्या की राजधानी नैरोबी में जारी एक बयान में उन्होंने उक्त अपील की।
अमोस ने उसी दिन केन्या व सोमालिया सीमा की ददाब शरणार्थी शिविर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हालांकि पिछले कई दिनों में शरणार्थी शिविर में आने वाले शरणार्थियों की संख्या में कुछ कमी आई है, लेकिन वर्तमान में शरणार्थी शिविरों में बहुत बच्चे हैं और ज्यादातर गंभीर कुपोषण के शिकार हैं। अमोस ने कहा कि पिछले दो महीनों में लगभग 70 हजार सोमालियाई ददाब शरणार्थी शिविरों में पहुंचे हैं। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सोमालिया की जनता को और अधिक सहायता देनी चाहिए।
साथ ही अमोस ने अतर्राष्ट्रीय समुदाय को अंतर्राष्ट्रीय सहायता संगठन कर्मियों की सुरक्षा के बारे में ध्यान देने पर ज़ोर देते हुए कहा कि सूखा प्रभावित क्षेत्रों में लंबी अवधि का आपदा तंत्र स्थापित करने में मदद दी जाएगी।
पिछले साल से उत्तर पूर्व अफ्रीका में पड़ रहे सूखे से गंभीर खाद्य संकट पैदा हुआ, विशेषकर सोमालिया की स्थिति सबसे गंभीर है।वर्तमान में 37 लाख लोग कुपोषण के शिकार हैं, जबकि 14 लाख 60 हजार लोग बेघर हैं।
अंजली