अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी ने गाजा पट्टी में सहायता कार्य पुनःशुरू किया। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 14 अगस्त को इस का स्वागत किया।
संयुक्त राष्ट्र मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के विशेष समन्वयक रॉबर्ट एच सेर्री ने बयान में फिलिस्तीन में अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी समर्थित अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा दल समेत गैर सरकारी संस्थाओं के योगदान की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें विश्वास है कि ये संस्थाएं गाजा पट्टी की जनता को सहायता देती रहेंगी।
फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध मूवमेंट(हमास) के एक अधिकारी ने कहा था कि हमास और अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी के बीच समझौता संपन्न हुआ। वह 14 अगस्त को गाजा पट्टी को सहायता देना पुनःशुरू करेगा। इस समझौते के अनुसार हमास अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी समर्थित गैर सरकारी संस्थाओं की समीक्षा नहीं करेगा।
हमास ने कुछ समय पहले अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा बंद किया, क्योंकि उसने हमास द्वारा अपनी समीक्षा करने से इन्कार किया। जवाब में फिलिस्तीन में अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी की कुछ सहायता परियोजनाओं के साझेदारों ने 12 अगस्त को अपने काम स्थगित किया। (मीनू)