यह रैली जापानी आक्रमणकारी सेना के द्वारा नानचिंग नरसंहार की घटना की याद में बनाए गए स्मारक के चौक में आयोजित की गई।प्रतिनिधियों ने मृतकों के प्रति मौन खड़े होकर शोक प्रकट किया। स्मारक के प्रधान चू छेन्ग शान ने कहा कि इस महत्पूर्ण समय पर हम एक साथ बेगुनाहों की मौत पर शोक प्रकट करते हैं। आशा है कि लोग इतिहास को नहीं भूलेंगे। ऐसी दुखद घटना को एक बार फिर पैदा होने से रोका जा सकेगा।
रैली के अंत में चीनी और जापानी प्रतिनिधियों ने कहा कि हमें इतिहास से सबक सीखना चाहिए, युद्ध का विरोध करना चाहिए और शांति के लिए प्रयास करना चाहिए।(होवेइ)