लीबिया सरकार के नेता मोअम्मर गद्दाफ़ी ने 15 अगस्त को लीबियाई टीवी स्टेशन में भाषण देते हुए अपने समर्थकों को विपक्षी दल व नाटो से संघर्ष करने के लिये तैयार रहने की अपील की।
लेकिन इस भाषण में गद्दाफ़ी की सिर्फ़ आवाज़ थी, लेकिन वीडियो नहीं था। टीवी स्टेशन के अनुसार यह एक सीधा प्रसारण था। गद्दाफ़ी ने टेलीफ़ोन के ज़रिए भाषण दिया। लेकिन बीच में "तकनीकी समस्या"के कारण भाषण को कई बार रोकना पड़ा।
बताया जाता है कि यह रमजान शुरू होने के बाद गद्दाफ़ी का पहला सार्वजनिक भाषण है।
गौरतलब है कि लीबियाई विपक्षी दल ने 14 अगस्त को राजधानी त्रिपोली के पश्चिम में लगभग 50 किमी. दूर स्थित ज़ाविये शहर का कब्जा करने की घोषणा की। लेकिन गद्दाफ़ी की समर्थक सेना त्रिपोली को अपने नियंत्रण में लाने की कोशिश में लगी है। और लीबियाई विपक्षी दल के प्रवक्ता अहमद बार्निये ने 13 अगस्त को कहा कि अभी गद्दाफ़ी त्रिपोली में हैं,लेकिन उनका ठिकाना स्थायी नहीं है। और अब नाटो तकनीकी तरीके से गद्दाफ़ी के ठिकाने का पता लगाने के लिए लीबियाई विपक्षी दल की मदद कर रहा है।
(रमेश)