शनचन युनिवर्सियाड में 14 अगस्त को प्रतियोगिता के दूसरे दिन चीन ने तैराकी और भारोत्तोलन में दो स्वर्ण पदक जीते।
महिला 50 मीटर बटरफ्लाई में चीनी खिलाड़ी लु यिंग ने ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध खिलाड़ी को हराकर 25.98 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके बाद आयोजित महिला भारोत्तोलन के 69 किलो वर्ग में चीनी खिलाड़ी ची चिंग ने 222 किलो के कुल स्कोर के साथ चीन के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता।
इसके अलावा चीन पुरुष भारोत्तोलन के 62 किलो वर्ग और जिमनास्टिक्स पुरुष टीम प्रतियोगिता में भी उपविजेता रहा और महिला 4 गुणा 400 मीटर फ्रीस्टाइल रिले और महिला जूडो के 63 किलो वर्ग में भी तीसरे स्थान पर रहा।
(मीनू)