उत्तर यमन के अल-जौफ प्रांत में शिया हुथी विद्रोहियों के खिलाफ 14 अगस्त को हुए एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम 14 विद्रोही मारे गए और 5 घायल हुए।
यमनी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार संदिग्ध अलकायदा आतंकियों ने एक कार बम के ज़रिए हुथी विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित अल-जौफ प्रांत के सरकारी भवन के मुख्य गेट पर टक्कर मारी, जिसमें कई विद्रोही मारे गए। उक्त अधिकारी ने यह भी कहा कि यह आत्मघाती बम हमला अरब प्रायद्वीप के अल-कायदा संगठन की विशेषता है।
हुथी विद्रोहियों ने एक बयान जारी कर इस हमले में अमेरिका का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कड़ी निंदा की है।
अरब प्रायद्वीप के अल-कायदा आतंकियों ने पिछले साल नवंबर में हुए दो बम हमलों की भी जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 90 विद्रोही मारे गए।
अंजली