लीबियाई विपक्ष की राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के ज़ावियेह शहर में तैनात सदस्य अबदुल महमद ने 13 अगस्त को इस बात की पुष्टि की कि लीबियाई विपक्ष के सशस्क्ष बल राजधानी त्रिपोली के पास ज़ावियेह शहर में प्रविष्ट हुए।पूरे शहर और उस के आसपास के इलाकों पर उन का नियंत्रण हो गया है।
स्थानीय रेडियो की रिपोर्ट के अनुसार ज़ावियेह में विपक्षी बल आने प्रवेश के बाद लीबियाई सरकारी सेना वहां से हट गई।
लेकिन लीबियाई सरकार के प्रवक्ता मोस्सा इबराहिम ने उसी दिन त्रिपोली में इस खबर का खंडन किया और कहा कि ज़ावियेह पूरी तरह सरकारी सेना के काबू में है।
उधर लीबियाई विपक्ष सेना के प्रवक्ता ने कहा कि लीबिया के नेता गद्दाफी त्रिपोली में है और वर्तमान में नाटो उच्च तकनीक से गद्दाफी की तलाश में मदद दे रहा है।(देव)