चीन के छिंग हाई प्रांत के यू शु तिब्बती स्वायत्त प्रिफ़ेक्चर ने हाल में कहा कि इस प्रिफेक्चर में भूकंप के बाद पुनर्निर्माण का कार्य सुचारू रूप से चलता गया है ।अभी तक इस कार्य में करीब 11 अरब य्वैन लग गए है।अधिकत्तर पीड़ित लोग नये मकानों में रहने गये हैं और कई परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं या अपने अंतिम दौर से गुजर रही हैं।।
चीनी राज्य परिषद के कार्यक्रम के अनुसार 20 जून 2010 को यू शु में भूकंप के बाद पुनर्निर्माण का कार्य चतुर्मुखी तौर पर शुरू हुआ।
(लिली)