फिलिस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 13 तारीख को कहा कि फिलिस्तीन आने वाले सितम्बर में 66वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान सदस्य देश बनने का आवेदन देगा।
फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन की कार्यकारिणी समिति के सदस्य अहमैड मचडालनी ने कहा कि फिलिस्तीनी राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था के अध्यक्ष श्री अब्बास सितम्बर में एक मंडल का नेतृत्व करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा में उपस्थित होंगे।वे संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक भाषण देंगे और दूसरे सदस्यों देशों से संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता के लिए फिलिस्तीन का समर्थन करने की अपील करेंगे।
पिछले साल सितम्बर के शुरू में फिलिस्तीन और इजरायल ने वाशिन्टन में प्रत्यक्ष शांति वार्ता का पुनःआरंभ किया था, लेकिन सिर्फ दो सप्ताहों के बाद वार्ता इजरायल द्वारा जोर्डन नदी के पश्चिमी तट में यहूदी बस्तियों के निर्माण पर पाबंदी संबंधी समयसीमा बढाने से इन्कार किए जाने के कारण फिर से गतिरोध में पड़ गई।गत जून में फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन ने औपचारिक तौर पर घोषणा की कि वह आने वाले सितम्बर में संयुक्त राष्ट्र से फिलिस्तीन देश की मान्यता करने और फिलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र का एक सदस्य देश मानने की मांग करेगा।
वर्तमान में फिलिस्तीनियों के प्रतिनिधि के रुप में फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन को संयुक्त राष्ट्र में प्रेक्षक होने के बावजूद मत डालने का अधिकार नहीं है।(होवेइ)