चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय ने हाल ही में कहा कि इस साल जनवरी से मई तक चीन की विदेशी तेल पर निर्भरता 55.2 प्रतिशत पहुंच गयी, तबकि अमरीकी की विदेशी तेल पर निर्भरता 53.5 प्रतिशत रही।
चीनी राष्ट्रीय ऊर्ज़ा विशेषज्ञ परामर्शदात्री समिति के उप प्रधान चो ता-ती और चीन तेल ग्रुप के उप प्रबंधक ल्याओ योन्ग य्वान ने संवाददाताओं से इन्टरव्यू के समय कहा कि चीन को प्राकृतिक गैस का उपभोग बढ़ाना चाहिए, ताकि तेल पर अत्यधिक निर्भरता को कम किया जा सके।
हालांकि वर्तमान में अमरीका विश्व में सब से बड़ा तेल उपभोक्ता और आयात देश है, लेकिन उस की ऊर्ज़ा खपत में तेल का अनुपात कम हो रहा है, विदेशी तेल पर निर्भरता भी कम हो रहा है।उस के उलट इधर के सालों में चीन में तेल-उपभोग का अनुपात बढ़ रहा है। संबद्ध अनुमान के अनुसार वर्ष 2020 तक चीन की विदेशी तेल पर निर्भरता 60 प्रतिशत को पार कर जाएगी। (होवेइ)