आस्ट्रेलिया की यात्रा कर रहे विश्व बैंक के महानिदेशक रोबर्ट जोएल्लिक ने शनिवार को बताया कि विश्व वित्त व्यवस्था के पुननिर्माण के दौर से गुजर रहा है ।आर्थिक केंद्र जल्द ही चीन ,भारत ,ब्राजील व दक्षिण पूर्वी एशिया जैसे विकासशील देशों व क्षेत्र में स्थानांतरित हो रहा है ।उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया का एशिया के साथ मजबूत आर्थिक संबंध है ,इस का आर्थिक भविष्य आशावान है ।
जोएल्लिक ने स्थानीय मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वित्तीय संकट के बाद नवोदित अर्थव्यवस्थाएं का बहत्तर विकास हुआ है ,जबकि विकसित अर्थव्यवस्थाओं की बहाली की स्थिति खराब रही ।यूरोप में ऋण संकट पैदा होने से विश्व अर्थव्यवस्था फिर नये व अधिक खतरनाक दौर में दाखिल हुई है ,जिस का भविष्य अधिक अनिश्चित है ।अमरीकी अर्थव्यवस्था की तुलना में यूरोपीय अर्थव्यवस्था की समस्याएं अधिक कठिन व गंभीर है।जोएल्लिक ने यूरोपीय नेताओं से जल्दी से ऋण संकट निबटाने का अनुरोध किया ।
विश्व अर्थव्यवस्था की आम स्थिति की चर्चा करते हुए जोएल्लिक ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति वितीय संकट के काल की स्थिति से अलग है ।वर्ष 2009 आपात संकट जैसी घटना होने की बहुत कम संभावना है ।