चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के कृषि व पशुपालन विभाग के अनुसार वर्ष 2011 से 2015 तक केंद्र सरकार प्रति वर्ष 2 अरब चीनी य्वान का अनुदान करगी, जिसका तिब्बत में घास मैदान के पारिस्थितिक संरक्षण वाली प्रेरक व्यवस्था का क्रियान्वयन करने, घास मैदान में पशु पालन पर पाबंदी लगाने और चरागाहों में घास व पशुओं की नस्लों को सुधाने के लिए पुरस्कार के रूप में भत्ते वाली व्यवस्था को लागू करने में प्रयोग किया जाएगा।
वर्तमान में तिब्बत में 8 करोड़ हेक्टेयर से अधिक विशान प्राकृतिक घास मैदान है,जो पूरे प्रदेश का 68 प्रतिशत भूभाग और पूरे देश के प्राकृतिक घास मैदान का एक बटे पांच हिस्सा है।तिब्बत चीन में पांच बड़े चरागाह में से एक भी है।प्राकृतिक घास मैदान वहां की परिस्थितिकी संरक्षण में अहम भूमिका अदा कर रहा है।
(लिली)