यूरोपीय व अमेरिकी शेयर बाजारों में लगातार डावांडोल स्थिति होने के बाद 12 अगस्त को वृद्धि की दिशा में बढ़ता जा रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका के संप्रभु कर्जदारी की रेटिंग नीची आने की घटना का प्रभाव कम होने के साथ साथ आर्थिक विकास की दिशा पर निवेशकों का ध्यान केन्द्रित होगा, लेकिन बाजार में डावांडोल स्थिति कम समय में समाप्त नहीं होगी।
12 अगस्त को न्यूयार्क शेयर बाजार में वृद्धि की दिशा में बढ़ता जा रहा है। डाओ जोन्स व नैस्डैक सूचकांक अलग-अलग तौर पर 1.13 व 0.61 प्रतिशत बढ़ी।
(ललिता)