दक्षिण अमेरिकेन देश केन्द्रीय बैंक के विदेशी मुद्रा भंडार से क्षेत्रीय स्थिरता कोष स्थापित करेंगे, ताकि वित्तीय बाजार में डावांडोल के मुकाबले में सदस्य देशों को सहायता दी जा सके। अर्जेंटीना के अर्थव्यवस्था मंत्री अमाडो बोडो ने 12 अगस्त को इसकी घोषणा की।
दक्षिण अमेरिकेन देश संघ के 12 सदस्य देशों के अर्थव्यवस्था मंत्री, केन्द्रीय बैंक के महा निदेशक या सरकारी प्रतिनिधि अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में संघ की आर्थिक व वित्तीय कमेटी की पहली बैठक में उपस्थित हुए। बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अमाडो बोडो ने कहा कि अब दक्षिण अमेरिकेन देशों का विदेशी मुद्रा भंडार 5 खरब अमेरिकी डॉलत से अधिक है। सदस्य देश इसकी आंशिक राशि का प्रयोग कर एक क्षेत्रीय स्थिरता कोष स्थापित करेंगे। अगर किसी भी सदस्य देश की वित्तीय बाजार सट्टे से प्रभावित होती, तो घरेलू वित्तीय बाजार स्थिर बनाने के लिए कोष से आपातकालीन ऋण की मांग कर सकेगा। संघ की महासचिव मारिया एम्मा मेजिया का अनुमान है कि कोष लगभग 6 अरब अमेरिकी डॉलर होगा।
अमाडो बोडो ने यह भी कहा कि दक्षिण अमेरिकेन देश चीन के साथ संतुलित आर्थिक व व्यापारिक संबंध स्थापित करने को तैयार है और व्यापार व पूंजी बढ़ाने में चीन को बाधा नहीं बनाएंगे।
(ललिता)