कोरिया गणराज्य ने कहा कि जनवादी कोरिया ने 10 अगस्त को विवादास्पद उत्तरी सीमा रेखा के आसपास गोलाबारी की। इस के बारे में जनवादी कोरिया ने 12 अगस्त को बयान में कहा कि यह कथन पूरी तरह निराधार है और साथ ही इस की निंदा की।
बयान में कहा गया है कि कोरिया गणराज्य की इस कार्यवाही से यह साबित हुआ कि कोरिया गणराज्य मुकाबला व साजिश करने में जुटा हुआ है, जिससे दिन ब दिन सुधर हो रहे जनवादी कोरिया व कोरिया गणराज्य के संबंधों को नुकसान पहुंचेगा और कोरिया गणराज्य के घरेलू संकट पर अपने नागरिकों का ध्यान स्थानांतरित किया जाएगा।
बयान में यह भी कहा गया कि कोरिया गणराज्य को संयम रखना, जनवादी कोरिया विरोधी साजिश व अंतहीन युद्ध छोड़ना चाहिए।
जनवादी कोरिया की सेना ने 10 अगस्त को दोपहर बाद विवादास्पद उत्तरी सीमा रेखा की ओर गोलाबारी की और दो गोले उत्तरी सीमा रेखा के आसपास भी गिरे। कोरिया गणराज्य ने बदले में कुल 6 गोले छोड़े। जनवादी कोरिया ने कहा कि पांच पश्चिमी द्वीपों के आसपास सामान्य विस्फोट किया गया। लेकिन कोरिया गणराज्य ने 11 अगस्त को कहा कि उसे यकीन है कि जनवादी कोरिया ने 10 अगस्त को विवादास्पद उत्तरी सीमा रेखा की ओर गोलाबारी की। (मीनू)