सीरियाई विपक्ष दल ने 12 अगस्त को कई शहरों में विरोधी प्रदर्शन किये। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ों से दर्जनों लोगों की मौत हुई।
अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने उसी दिन संबंधित देशों से सीरिया के साथ वाणिज्य संबंध टूटने की अपील की, जिससे सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद पर और ज्यादा दबाव डाला जाएगा।
मध्य मार्च से सीरिया में सरकार विरोधी लहर नज़र आ रही है। सीरियाई प्रशासन ने कहा कि सरकार विरोधी प्रदर्शन के पीछे आतंकवादी समूहों व विदेशी शक्तियों का हाथ है। बशर ने इस हफ्ते कहा कि सीरिया के आतंकवादी समूहों का पीछा करने का संकल्प कभी नहीं हिलेगा।
(मीनू)