आसियान और चीन, जापान व कोरिया गणराज्य, यानी दस प्लस तीन के आर्थिक व व्यापारिक मंत्रियों का 14वां सम्मेलन 12 अगस्त को इंडोनेशिया में आयोजित हुआ। इंडोनेशियाई व्यापार मंत्री, चीनी वाणिज्य मंत्री, कोरिया गणराज्य के यातायात व व्यापार मंत्री तथा जापानी प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से सम्मेलन की अध्यक्षता की।
चीनी वाणिज्य मंत्री छन तमिंग ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वी एशिया की अर्थव्यवस्था में 2010 से वृद्धि होने की स्थिति बनी रही है, लेकिन अमेरिका व यूरोप आदि विकसित देशों में जटिल आर्थिक स्थिति होने के तहत क्षेत्रीय आर्थिक विकास फिर भी अनिश्चित है। दस प्लस तीन देशों को समग्र आर्थिक नीति पर संपर्क मजबूत करना चाहिए, ताकि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था का संतुलित व अनवरत विकास साकार हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि आसियान के 10 सदस्य देशों और चीन, जापान व कोरिया गणराज्य की जनसंख्या दुनिया की कुल जनसंख्या की एक तिहाई है, घरेलू उत्पादन मूल्य दुनिया का करीब 20 प्रतिशत और आयात-निर्यात रकम विश्व व्यापारिक रकम का 25 प्रतिशत बनता है। सदस्य देशों के बीच व्यापारिक निर्भरता व उत्पादन कारकों का मुक्त आदान-प्रदान स्पष्ट रूप से बढ़ गया है। इस तरह दस प्लस तीन देशों के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग के निरंतर, व्यापक व तेज विकास की अनुकूल स्थिति मौजूद है। दस प्लस तीन देशों के बीच व्यापक सहयोग की उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हो गई हैं, जो पूर्वी एशिया में सबसे सक्रिय सहयोग व्यवस्था व क्षेत्रीय सहयोग केन्द्र बन गया है। चीन अन्य 12 देशों के साथ क्षेत्रीय शांति, स्थिरता व विकास बढ़ाने के लिए सहयोग मजबूत करने को तैयार है। (ललिता)