चीन के पास विमान वाहक जहाज़ होना एक साधारण बात है। अमेरिका और चीन के पास संघर्ष को दूर कर शांतिपूर्ण सहअस्तित्व करने की क्षमता होती है। पूर्व एशिया व प्रशांत मामलों पर जिम्मेदार अमरीकी सहायक विदेश मंत्री कर्ट कैम्पबेल ने 12 अगस्त को ऑस्ट्रेलियाई ब्रोडकास्टिंग कंपनी यानी एबीसी के साथ एक साक्षात्कार में उक्त बात कही।
उन्होंने कहा कि चीन के आर्थिक व सैन्य विकास से अमेरिका के सामने चुनौतियां खड़ी हैं। लेकिन उन्हें विश्वास है कि दोनों देशों के पास मुठभेड़ से बचने की क्षमता होती है।
उनके मुताबिक अमेरिका व चीन के बीच कई जगतों में सहयोग की अवश्यकता है, यह द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों का अहम भाग होगा। उनका मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय मामलों में चीन का ज़्यादा बड़ी भूमिका निभाना साधारण बात है। द्विपक्षीय सहयोग का बेहतरीन रास्ता हासिल करना अमेरिका के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है ।
(दिनेश)