इथियोपिया के प्रधान मंत्री मेइलेस से मुलाकात में कहा कि चीन इथियोपिया के साथ द्विपक्षीय राजनीतिक आदान प्रदान का विस्तार करेगा और व्यापार, शिक्षा व संस्कृति जैसे क्षेत्रों के यथार्थ सहयोग को मज़बूत करेगा।
रोमानिया के प्रधान मंत्री बोख से मुलाकात करते समय हू चिनथाओ ने कहा कि चीन सरकार चीनी कारोबारों के रोमानिया में पूंजी निवेश डालने का समर्थन करती है। आशा करता है कि आपसी पूंजी निवेश डालने से दोनों देशों के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाया जा सकेगा।
फिची के राष्ट्रपति नलादिखऔ से मिलते समय हू चिनथाओ ने कहा कि चीन फिची को प्रशांत द्वीप देशों में एक अच्छा मित्र देश मानता है। फिची सरकार एक चीन की नीति पर कायम रहती है, जिस की प्रशंसा चीन करता है।