इलाज करवा रहे यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में कहा कि खाड़ी देशों द्वारा पेश किये गये यमन की सत्ता के हस्तांतरण के प्रस्ताव पर सक्रिय रुख अपनाना चाहिए। यमन की सरकारी समाचार एजेंसी ने 11 अगस्त को इस बारे में रिपोर्ट की।
सत्ता के हस्तांतरण के उक्त प्रस्ताव के अनुसार विपक्षी दल के नेतृत्व वाली संयुक्त सरकार की स्थापना की जानी चाहिए, सालेह को उप राष्ट्रपति को अधिकार हस्तांतरित कर 30 दिनों में इस्तीफा देना चाहिए और अस्थायी राष्ट्रपति व संयुक्त सरकार को 60 दिनों में राष्ट्रपति चुनाव आयोजित करने चहिए।
पिछले फरवरी के मध्य में यमन में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू हुए। यमनी राष्ट्रपति सालेह से इस्तीफा देने की मांग की गयी। अभी यमन के अधिकांश क्षेत्रों में स्थिति अस्थिर हुई। यमन का विपक्षी गठबंधन ने 9 अगस्त को कहा था कि राजनीतिक सुधार करने और संक्रमणकाल में देश का प्रबंध करने के लिए राष्ट्रीय सत्तारूढ़ कौंसिल स्थापित होगी।
(मीनू)