पिछले जून में अमेरिका के आयात व निर्यात में गिरावट दर्ज की गयी। व्यापार का प्रतिकूल संतुलन बढ़कर 5310 करोड़ अमेरिकी डॉलर पहुंचा, जो अक्तूबर 2008 के बाद का एक नया रिकार्ड है। अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 11 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक जून में अमेरिका का कुल आयात 223.9 अरब अमेरिकी डॉलर था, जबकि निर्यात 170.9 अरब डॉलर है। व्यापार का प्रतिकूल संतुलन मई से 4.5 प्रतिशत अधिक बढ़ा। अमेरिका का निर्यात गिरने की अहम वजह कृषि उत्पादों व कच्चे माल आदि के निर्यात में कमी होना बताया जाता है।
अमेरिकी ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा कि अमेरिका की आर्थिक बहाली अनिश्चित होने की स्थिति में आर्थिक वृद्धि और रोज़गार बढ़ाना अमेरिका की प्राथमिकता है।
इधर के दिनों में ओबामा सरकार को इन चुनौतियों का सामना करना पड़ा है कि देश में बेरोजगारी दर में कमी नहीं आयी है, सरकार का घाटा कम करने से दबाव बहुत बड़ा है और साथ ही यूरोपीय कर्ज संकट भी जारी है।
(मीनू)