तिब्बती संस्कृति व कला अनुसंधान संस्थान का स्थापना समारोह 11 अगस्त को तिब्बत पुस्तकालय में आयोजित हुआ। साथ ही तिब्बती इतिहास और संस्कृति के विषय पर कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी शुरू हुई।
बताया जाता है कि इस प्रदर्शनी में 35 कलाकारों की 60 से अधिक कलाकृतियां शामिल की गयी हैं। इन कलाकृतियों में तिब्बत के एतिहासिक मामलों, परिवर्तन, विकास व लोगों की जीवन स्थिति का वर्णन किया गया है।
तिब्बत में संस्कृति व कला अनुसंधान संस्थान की स्थापना से तिब्बती संस्कृति के विकास को बढ़ावा मिलेगा।
(दिनेश)