अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने 11 अगस्त को कहा कि उन की वर्तमान पदावधि पूरी होने के बाद वे दुबारा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति के दफ़्तर के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, अफ़गानिस्तान के कानून के अनुसार एक व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ सकता ।
करजई पहली बार 2004 में अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति बने थे, 2009 में उन्होंने दुबारा चुनाव जीता। अफगानिस्तान में राष्ट्रपति का अगला चुनाव 2014 में आयोजित होगा,कुछ लोगों का विचार था कि शायद करजई अपने पद को जारी रखने के लिए अफ़गानिस्तान के कानून में फेर बदल करेंगे। (मीरा)