26वां युनिवर्सियाड 12 अगस्त को दक्षिण चीन के शन चेन शहर में उद्घाटित हुआ ।यह वर्ष2008 पेइचिंग ऑलंपिक व 2010 क्वांग चाओ एशियाड के बाद चीन में आयोजित सब से बडा चतुर्मुखी खेल समारोह है ।विश्व के लगभग एक सौ अस्सी देशों व क्षेत्रों के तेरह हजार खिलाडी व अधिकारी इस में भाग ले रहे हैं ।मेजबान के नाते चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल सब से बडा है ,जिस के सदस्यों की कुल संख्या 804 है ।इस में 505 खिलाडी शामिल हैं ,जो देश के 26 प्रांतों व स्वायत्त प्रदेशों के हैं और 24 खेलों की 283 इवेंटों की स्पर्द्धा में उतरेंगे ।
चीनी युनिवर्सियाड खेल प्रतिनिधि मंडल के उपप्रधान चांग येन चुन ने हाल ही में हमारे संवाददाता को बताया कि इस युनिवर्सियाड में भाग लेने वाले सभी चीनी खिला़डी विश्वविद्यालय में पढ रहे विद्यार्थी हैं ।उन के पास अंतरराष्ट्रीय मैच का अनुभव कम है ।मेजबान के नाते उन को प्रेरणा व दबाव दोनों का सामना करना पडेगा ।युनिवर्सियाड छोटा ऑलंपिक कहा जाता है ।उसे ऑलंपिक से पहले सब से अच्छा वार्मअप का मौका देखा जाता है ।इसलिए इस की स्पर्द्धा तीव्र है। च्यांग छेन चुन ने बताया ,चालू साल वर्ष 2012 लंडन ऑलंपिक की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। युनिवर्सियाड की तैयारी व आयोजन का समय कुछ अन्य प्रतियोगिताओं से टक्कर हुई ।इस से हमें मंडल के गठन व खिलाडियों के चयन में कुछ दिक्कतें मिलीं ।इस के अलावा ऑलंपिक दूर नहीं है ।विभिन्न देश ऑलंपिक के पहले आयोजित युनिवर्सियाड को हमेशा महत्व देते हैं और अपने अपने श्रेष्ठ खिलाडी भेजते हैं। क्योंकि वे युनिवर्सियाड वर्मअप का सब से अच्छा मौका देखते हैं।
च्यांग येन चुन ने बताया कि चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल ने अपनी स्थिति के मुताबिक ठोस लक्ष्य बनाया है ।उन्होंने बताया ,चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल की आशा है कि महिला वार्टर पोलो ,महिला वालिबाल व महिला फुटबाल में ऐतिहासिक ब्रेकअप कर स्वर्ण पदक प्राप्त किये जाएंगे ।टेनिस व पुरुष बाल इवेंटों में हम खिलाडियों पर दबाल नहीं डालेंगे ।हमें आशा है कि वे अपना सामान्य स्तर दिखाएंगे ।अगर वे पहले 8 में अपनी जगह बनाएंगे या पहले से बहत्तर परिणाम प्राप्त करेंगे ,तो संतोषजनक होगा ।इस के साथ उन्होंने पक्का विश्वास व्यक्त किया कि कुछ परंपरागत इवेंटों में चीन का दबदबा बना रहेगा ।उन्होंने कहा कि आम तौर पर चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल का लक्ष्य पदक तालिका पर तीसरे स्थान को सुनिश्चित करते पहला स्थान प्राप्त करने की पूरी कोशिश करेगा ।उन्होंने कहा ,अगर बडा उलटफेर नहीं हुआ ,तो डाविंग ,जिमनास्टिक्स ,टेबल टेनिस व निशानेबाजी में हम सब से बडे दावेदार हैं ।ट्रैक एंड फील्ड ,तैराकी ,फेसिंग ,तिरंदाजी ,जूटो व टाइ क्वांग टो हमारी मजबूत शक्ति भी है ।
निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल ने 20 जुलाई से प्रशिक्षण शुरू किया । प्रशिक्षण शिविर के दौरान चीनी विद्यार्थी खेल संघ ने खिलाडियों को मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान किया और डोपिंग विरोधी शिक्षा भी की ।चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल के प्रधान हो पिंग की आशा है कि चीनी युवा खिलाडी अभी अभी समाप्त हुई विश्व तैराकी चैंपियनशिप पर विश्व रिकार्ड तोडने वाले चीनी युवा खिलाडी सुन यांग को रोल माडल अपनाकर देश का नाम रोशन देंगे ।उन्होंने कहा ,युनिवर्सियाड चीन के शन चेन में आयोजित हो रहा है ।खिलाडियों के लिए मातृभूमि की ओर स्पर्द्धा करना अत्यंत गौरव की बात है।