चीनी राष्ट्रीय इंटरनेट सुरक्षा केंद्र ने हाल में घोषणा करते हुए सांख्यिकीय आंकड़ों के हिसाब से कहा है कि चीन विश्व में सबसे ज़्यादा हैकिंग हमलों का शिकार होने वाले देशों में से एक है।
आंकडों के अनुसार, 2010 में चीनी राष्ट्रीय इंटरनेट आपात केंद्र ने चीन में कुल 4 लाख 80 हजार ट्रोजन होर्स रखने वाले सर्वर के आई पी पाए हैं, जिनमें आधे से अधिक आई पी विदेशी हैं। चीनी इंटरनेट बुनियादी सुविधाओं एवं वित्तीय, स्टॉक, यातायात, ऊर्जा, सीमा शुल्क, कर मामले, तकनीक आदि प्रमुख उद्योगों के नेटवर्क में सूचना प्रणाली की जांच, कंप्युटर में गुप्त घुसपैठ तथा हमले अधिक से अधिक बढ़ रहे हैं।
इसलिए, चीनी सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने 11 अगस्त को चेतावनी देते हुए कहा कि बढ़ते हुए इंटरनेट के हमलों से बचने के लिए चीन के सभी विभागों एवं उद्यमों और सार्वजनिक संस्थाओं को सूचना की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देना चाहिए। (मीरा)