12 तारीख की रात 12 बज कर 15 मिनट पर चीन ने पाकिस्तान-1आर संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया। चीन ने पहली बार एशियाई उपयोगकर्ताओं के लिए सैटेलाइट को कक्षा में पहुंचाने के तरीके से इस का निर्यात किया है। और यह भी पहली बार है कि चीन ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय उपयोगकर्ताओं के लिए वाणिज्यिक उपग्रह निर्यात सेवाएं प्रदान की हैं।
उपग्रह प्रक्षेपण का काम शीचांग सैटेलाइट प्रक्षेपण केंद्र में चल रहा है और छांग चंग 3 बी प्रक्षेपण से पाकिस्तान-1 आर संचार उपग्रह को कक्षा में भेजा गया है।
इस परियोजना के प्रबंधक चीनी छांग छेग उद्योग कंपनी के निदेशक यीन ली मिन ने संवाददाता को बताया कि उपग्रह का यह प्रक्षेपण नाइजीरियाई उपग्रह व वेनेजुएला उपग्रह परियोजना के बाद चीनी एरोस्पेस ने पहली बार एशियाई उपयोगकर्ताओं के लिए उपग्रह को कक्षा में सौपने के तरीके से इस का निर्यात किया है। साथ ही उपयोगकर्ताओं के विश्वास से यह जाहिर है कि चीनी एरोस्पेस में और ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय एरोस्पेस परियोजनाएं सम्पन्न करने की क्षमता,शक्ति व आत्मविश्वास है।
अंजली