जनवादी कोरिया द्वारा गोलाबारी की घटना से इनकार किए जाने पर कोरिया गणराज्य की सेना ने ज़ोर देते हुए कहा कि जनवादी कोरिया ने 10 अगस्त को विवादास्पद उत्तरी सीमा रेखा के आसपास गोलाबारी की।
जनवादी कोरिया ने 10 अगस्त को दोपहर बाद विवादास्पद उत्तरी सीमा रेखा की ओर गोलाबारी की और कुछ गोले उत्तरी सीमा रेखा के पास भी गिरे। कोरिया गणराज्य ने उसी दिन उक्त खबर की पुष्टि की। लेकिन जनवादी कोरिया ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि 10 अगस्त को पांच पश्चिमी द्वीपों के आसपास व्यापक पैमाने वाली ढांचागत सुविधा के निर्माण के लिए सामान्य विस्फोट किया गया। लेकिन कोरिया गणराज्य ने उसे गोलाबारी कहा। कोरिया गणराज्य कोरियाई प्रायद्वीप व आसपास क्षेत्र के बीच बातचीत का माहौल खराब करना और उत्तर-दक्षिण संबंध को आमने-सामने की स्थिति में डालना चाहता है।
कोरिया गणराज्य की सेना ने 11 अगस्त को कहा कि जनवादी कोरिया के कथन का खंडन करने योग्य नहीं है। घटना के वक्त कोरिया गणराज्य के पहरेदार ने जनवादी कोरिया से गोलाबारी की आवाज सुनायी और ठोस स्थान की पुष्टि की। जनवादी कोरिया ने कुल 5 गोले छोड़े, जिनमें से 3 उत्तरी सीमा रेखा के उत्तर में, 2 उत्तरी सीमा रेखा के आसपास गिरे। कोरिया गणराज्य ने बदले में कुल 6 गोले छोड़े। वर्तमान में दोनों पक्षों के बीच कोई असामान्य हरकत नहीं हुई है।कोरिया गणराज्य इस पर लगातार ध्यान देता रहेगा।
(मीनू)