वर्ष 2011 का चीनी कूटनीति श्वेत पत्र 11 अगस्त को क्यांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की राजधानी नाननींग शहर में जारी किया गया।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें आशा है कि श्वेत पत्र से संबंधित परिचयात्मक गतिविधि से आसियान देश चीन की कूटनीति के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करेंगे और पड़ोसी देशों के साथ संपर्क का निर्माण व सहयोग गहन करने की इच्छा समझेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण सागरीय मामले का समाधान बातचीत व विचार विमर्श से किया जा सकेगा।
बताया जाता है कि चीनी कूटनीति श्वेत पत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्थिति पर चीन का रुख और चीन की कूटनीति का उल्लेख किया गया है। वर्ष 1987 से हर वर्ष इसे जारी किया जाता है।
गौरतलब है कि वियतनाम, कंबोडिया और लाओस आदि आसियान देशों के नाननींग स्थित कौंसुलेट के संबंधित अधिकारियों ने इसमें भाग लिया।
(दिनेश)