स्टैंडर्ड एंड पुअर्स द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग गिराए जाने के बाद वैश्विक वित्तीय बाजार को झटका लग रहा है। चीनी सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस जुलाई में चीन के व्यापार का अनुकूल संतुलन जून से 921 करोड़ अमेरिकी डॉलर अधिक दर्ज किया गया।
लगातार चार महीनों की गिरावट के बाद निर्यात में 20.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे चीन के विदेशी व्यापार उद्योग में आशा की किरण नजर आ रही है। चीनी विदेशी मुद्रा पूंजी अनुसंधान संस्था के अधिकारी थान यालिंग ने कहा कि वर्तमान चीन को व्यापार का बड़ा अनुकूल संतुलन नहीं चाहिए। चीन को व्यापार की गुणवत्ता व मात्रा पर ध्यान देने की जरूरत है।
(मीनू)