यमनी विपक्षी गठबंधन ने 10 अगस्त को यमन में सत्ता का हस्तांतरण लंबित करने की अपील के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा संघ का स्वागत किया।
यमनी विपक्षी गठबंधन ने 9 अगस्त को कहा कि राष्ट्रीय सत्तारूढ़ कौंसिल स्थापित होगी। यह कौंसिल यमन की विभिन्न शक्तियों का नेतृत्व करते हुए राजनीतिक सुधार करेगी और संक्रमणकाल में देश का प्रबंध करेगी। यमनी विपक्षी गठबंधन 17 अगस्त को राष्ट्रीय सत्तारूढ़ कौंसिल की स्थापना की औपचारिक घोषणा करेगा।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 9 अगस्त को यमन की स्थिति पर बंद कमरे में विचार-विमर्श किया। इसके बाद उसने बयान में संबंधित पक्षों से वार्तालाप के जरिए सत्ता का संक्रमण करने का आग्रह किया और यमन की जनता के नेतृत्व वाले सत्ता संक्रमण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की कोशिश करने की अपील भी की।
(मीनू)