लीबिया विपक्ष दल के राष्ट्रीय संक्रमण परिषद ने 10 तारीख को संक्रमणकालीन संवैधानिक घोषणा जारी किया,जिसमें गद्दाफी काल की राजनीतिक संक्रमण के लिये अनुसूची बनाया गया है।
राष्ट्रीय संक्रमण परिषद के उपाध्यक्ष,प्रवक्ता अबदेल-हाफीज़ गोका ने कहा कि अब तक उन्होंने संक्रमणकालीन संवैधानिक घोषणा की तैयारी का काम पूरा कर लिया है।
यह घोषणा गद्दाफी शासन के बाद तुरंत निष्पादन किया जाएगा और संक्रमणकालीन में संवैधानिक भूमिका अदा करेगा। संवैधानिक घोषणा के मुताबिक संक्रमणकालीन 20 महीने के लिये रहेगा। साथ ही राष्ट्रीय संक्रमण परिषद के सदस्यों ने भविष्य में राष्ट्रपति व संसद के चुनाव में भाग न लेने का भी वादा दिया।
गौरतलब है कि संवैधानिक घोषणा में यह प्रावधान किया गया है कि गद्दाफी शासन खत्म होने के बाद 30 दिनों में लीबियाई राष्ट्रीय सरकार की स्थापना की जाएगी, 90 दिनों में निर्वाचन विधि जारी किया जाएगा,240 दिनों में संसद चुनाव का आयोजन कर प्रधानमंत्री का चुनाव किया जाएगा और कानून बनाया जाएगा।
अंजली