10 तारीख की रात को चीनी अधिकारी से मिली खबर के मुताबिक, वर्तमान में चीन अपनी क्षमता से विमान वाहक पोत के पायलट को प्रशिक्षण करने का काम कर रहा है।
ताल्यान में परिवर्तित जहाज पर 10 तारीख की सुबह नौकायन का परीक्षण किया गया। योजना के मुताबिक पहली परीक्षण का समय बहुत लंबा नहीं होगा और वाहक वापस आने के बाद शिपयार्ड में रूपांतरण व परीक्षण का काम जारी रखेगा।
यह जहाज एक बेकार रूसी जहाज को परिवर्तित कर बनाया गया है, जो मुख्य रूप से वैज्ञानिक व प्रशिक्षण के काम में उपयोग किया जाएगा।
अंजली