अफगानिस्तान में स्थित अमेरिकी कमांडर जॉन एलन ने 10 तारीख को कहा कि अफगानिस्तान में तैनात नाटो के अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के जिम्मेदार तालिबानी को मार गिराया है।
पेंटागन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एलन ने कहा कि अफगान के स्थानीय समय के मुताबिक 8 तारीख की रात को नाटो सेना ने एक हवाई हमले में हेलिकॉप्टर को शिकार बनाने वाले तालिबानी को मार दिया है। लेकिन उन्होंने इस तालिबान सदस्य के विशिष्ट स्थिति के बारें में कुछ नहीं बताया।
5 तारीख को चिनूक हेलिकॉप्टर अमेरिकी व अफगान के 38 सैनिकों को लेकर जाते समय अफगानिस्तान के वारदाक प्रांत के देनची घाटी में एक तालिबान गढ़ माने जाने वाले रास्ते पर रॉकेट का शिकार होकर जमीर पर गिर गया। अमेरिकी सेना ने इस घटना के हत्यारे का ठिकाना ट्रैक कर 8 तारीख की रात को एफ-16 लड़ाकू विमान से हवाई हमला किया।
5 तारीख को हुए दुर्घटना में कुल 30 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं।
अंजली