हाल में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के नागरिक उड्डयन ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार,अभी तक तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में पांच नागरिक विमान अड्डे हैं जिनमें ल्हासा गोंक्खा विमान अड्डा, न्यींगझी मिलीन विमान अड्डा, झामतू बांगता विमान अड्डा, अलि घ्वनशा विमान अड्डा एवं शिखाज़े शांति विमान अड्डा शामिल हैं। इन सभी हवाई अड्डों को मिलाकर 23 एयरलाईन हैं। साल में एक बार पर्यटन सीजन के दौरान प्रतिदिन 4500 से ज़्यादा लोग विमान से तिब्बत से निकलते हैं।
इनमें झामतू बांगता विमान अड्डा "विश्व में शहर से सबसे दूर विमान अड्डा" तथा "विश्व में सबसे ख़राब मौसम वाला नागरिक विमान अड्डा " कहा जाता है। इस विमान अड्डे की ऊंचाई 4300 मीटर से ज़्यादा है। इसके रनवे की कुल लंबाई 5 किलोमीटर है जो चीन की सबसे लंबी रनवे का विमान अड्डा और विश्व में सबसे लंबी रनवे का नागरिक विमान अड्डों में से एक है। (मीरा)