Web  hindi.cri.cn
अली में तैनात एक चीनी सैनिक की कहानी
2011-08-11 14:06:55

विश्व की छत कहलाने वाले तिब्बत के आली प्रिफैक्चर तिब्बत की छत है, जिसे पृथ्वी का तीसरा ध्रुव माना जाता है। यहां का प्राकृतिक दृश्य बहुत सुन्दर है, लेकिन भौगोलिक स्थिति बहुत जटिल भी है। गत् अस्सी के दशक के बाद जन्मे वांग फ़ेई दूसरे चीनी शहरी युवाओं की तरह एक जोशीले युवा हैं, घर की जीवन स्थिति बेहतर है और उसे एनबीए बास्केटबाल व फिल्म देखना और गीत गाना पसंद है। लेकिन उसने तिब्बत के सबसे कठिन स्थल यानी अली प्रिफैक्चर में एक सैनिक बनने का विकल्प चुना और बर्फीले पठार की रक्षा करने वाले रक्षकों में से एक बन गया। वांग फ़ई को सैनिक बनने पर बहुत गर्व है। उसका कहना है कि अली पठार में एक सैनिक बनना उसके जीवन का महत्वपूर्ण अनुभव है। हाल में हमारे संवाददाता की तिब्बत यात्रा के दौरान वांग फ़ेई के साथ एक साक्षात्कार किया। सुनिए इस युवा सैनिक की कहानी।

वांग फ़ेई का जन्म वर्ष 1985 में शिन च्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश की राजधानी उरूमचि में हुआ, वह चीनी मंगोल जाति का है। वर्ष 2009 के गर्मियों में शिनच्यांग मेडिकल विश्वविद्यालय से स्नातक होकर उसने चीनी मुक्ति सेना में भाग लिया और "पठार में पठार"कहलाने वाले तिब्बत के अली प्रिफैक्चर स्थित चिकित्सीय केंद्र में एक सैनिक बना। वांग फ़ेई ने कहा कि पठार आने के पूर्व उसे यहां के बारे में बहुत कम जानकारी थी।

"मैंने इससे संबंधित चित्र देखे थे, चित्रों से पता चला कि वह क्षेत्र बहुत ऊंचे स्थान पर स्थित है, और बंजर जैसा है"

वांग फ़ेई ने कहा कि मेरे सैनिक बनने की वजह बहुत सरल है। क्योंकि चीन में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों मे चीनी मुक्ति सेना में शामिल होना एक साधारण व गौरवपूर्ण बात है। इसके साथ ही वह सेना में जीवन अभ्यास करना चाहता है। वांग फ़ेई के विक्लप के परिवारजनों का समर्थन मिला है। उसने कहा:

"मेरे चाचा ने मुझसे कहा था कि तुमने विश्वविद्यालय में पढ़ाई की, और अब एक सैनिक बन चुके हों, यह एक पुरूष के जीवन का अनुभव है।"

वास्तव में अली क्षेत्र की स्थिति वांग फ़ेई की कल्पना से अच्छी है। समुद्र की सतह से 4500 मीटर स्थित फ़ौजी क्षेत्र का प्राकृतिक दृश्य सुन्दर है, पेड़ ज्यादा हैं, हॉस्टल और खान पान की स्थिति अच्छी है। आम समय में अपनी आवश्यक सांस्कृतिक सूचना भी आसानी से हासिल कर सकते हैं। चिकित्सा केंद्र के दूसरे सैन्य डाक्टरों के साथ इस फौज़ी क्षेत्र के सैनिकों व अफ़सरों का इलाज करना और उन्हें ऑक्सीजन की गारंटी देना वांग फ़ेई का आम कार्य है। चिकित्सा केंद्र के प्रधान वांग फ़ूलिंग ने वांग फ़ेई की प्रशंसा करते हुए कहा:

"वह बहुत मेहनत से काम करता है, हमारे चिकित्सीय कार्य में सक्रिय रूप से भाग लेता है। खाली समय में रसोइयों की मदद भी करता है। पिछले वर्ष उसने तीसरा फौजी पुरस्कार प्राप्त किया। कुल मिलाकर कहा जाए तो वांग फ़ेई एक बेहतरीन सैनिक है।"

वांग फ़ूलिंग ने कहा कि अली के फौजी क्षेत्र में ऑक्सीजन मशीन की मरम्मत करने वाले पेशेवर प्रतिभाओं की कमी है। उन्हों अच्छी तरह शिक्षित सुयोग्य व्यक्तियों की सेना में भागीदारी का इंतजार है लेकिन वांग फ़ेई, जिसके पिता जी सोने के खान का प्रबंधन करते हैं, और पारिवारिक स्थिति बहुत अच्छी है, अली में आ गया, वांग फ़ूलिंग को बहुत आश्चर्य लगता है। उन्होंने कहा:

"मनोवैज्ञानिक तौर पर कहा जाए तो भीतरी इलाके के दूसरे व्यक्तियों की तुलना में हमारे अली क्षेत्र के अधिकतर सैनिक तनाव में रहते हैं। क्योंकि पठारीय क्षेत्र की स्थिति बहुत कठोर है। हमारे नाखून में खून के काले धब्बे दिखते हैं, जो रक्त परिसंचरण का कारण है। लम्बे समय में रूखे मौसम के कारण सैनिकों को कभी कभार नकसीर आती है। हर बार रेत भरी हवा में सैन्य अभ्यास करना बहुत मुश्किल होता है।"

इन कारणों से वांग फ़ूलिंग को युवा सैनिक वांग फ़ेई के अली फौजी क्षेत्र में आने पर आश्चर्य है। लेकिन हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में वांग फ़ेई ने कहा कि उसके लिए सेना का जीवन अच्छा है और उसे दूसरे सैनिकों के साथ जीवन बिताना पसंद है। वांग फ़ेई ने कहा:

"मुझे सैनिक जीवन पसंद है। अली क्षेत्र की स्थिति कठोर होने के बावजूद लोगों का दिल बहुत सरल है, सीधे सादे हैं। सैनिक मित्रों के साथ काम करना, ट्रेनिंग करना, जीवन बिताना खुशी की बात है।"

बड़े शहरों में कार्यरत गत् अस्सी के दशक में जन्मे दूसरे युवाओं की तुलना में अली प्रिफैक्चर के सैन्य क्षेत्र में तैनात वांग फ़ेई की शारीरिक स्थिति अच्छी नहीं है, लेकिन सैनिक मित्रों के साथ जीवन बिताने का मानसिक सुख ज्यादा है। इस तरह वांग फ़ेई हमेशा खुश रहते हैं।

पठारीय पर्यावरण परिचित होने के बाद वांग फ़ेई और सैनिक मित्रों के साथ कभी कभार बास्केटबाल, टेबल टेनिस, स्नूकर आदि खेलता है। वह एनबीए माइआमी हीट टीम के जेम्स जोनेस और लेकर्स टीम के कोबी बीन ब्रियांट को पसंद करता है और साथ ही फिल्म अभिनेता निकोलस कैज का फै़न भी है। इनकी चर्चा में वांग फ़ेई ने कहा:

"मुझे निकोलस कैज बहुत पसंद है। वह बहुत हैंडसम है और उसका अभिनय की तकनीक भी बेहतरीन है।"

हाईस्कूल में वांग फ़ेई ने गिटार बजाना शुरू किया था। एक बार उसने फौजी क्षेत्र के मनोरंजन रूम की सफ़ाई के वक्त एक पुराना गिटार देखा और उसकी स्ट्रिंग्स ठीक करके बजाता रहता है। गत वर्ष अली सैन्य क्षेत्र पुराने सैनिकों के सेना से वापसी के दौरान उसने खुद कंपोज किए हुए गीत संगीत पेश किए। अली प्रिफैक्चर के विशेष प्राकृतिक जलवायु में गिटार की आवाज़ सुनने में ज्यादा मीठी नहीं लगती। लेकिन वांग फ़ेई तहेदिल से अपनी शुभकामनाएं सेना से विदा होने वाले सैनिक मित्रों को देता है।

गीत के बोल कुछ इस तरह है:

मेरे सैनिक मित्रो, आज तुम जा रहे हो,

आंखों में आंसू हैं

मैं यहां शुभकामनाएं देता हूँ

सैनिक मित्रों, फिर वापस देखो,

हमारे चेहरे पर भरे हुए हैं

विदाई के आंसू

दोस्तो, वांग फ़ेई की आवाज़ में इस गीत के साथ-साथ हमारा आज का कार्यक्रम समाप्त होने वाला है। वांग फ़ेई ने कहा है कि पठारीय लोगों की भावना दूसरे व्यक्तियों की भावना से ज्यादा संवेदनशील व जटिल है। इसी कारण पठारीय लोग आज के सुन्हरे जीवन को ज्यादा मूल्यवान समझते हैं। एक अनिवार्य सैनिक के रूप में इस साल सर्दियों में वांग फ़ेई सेना से हट जाएंगे। उसने हमारे संवाददाता से कहा कि उसे सेना पसंद है और अली में काम जारी रखना चाहता है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040