Web  hindi.cri.cn
चीन युनिवर्सियाड के आयोजन से युवा खेल बढाना चाहता है
2011-08-11 13:29:33

26वां युनिवर्सियाड अगले हफ्ते दक्षिण चीन के शन चेन शहर में आयोजित होगा ।2008 पेइचिंग ऑलंपिक व 2010 क्वांग चाओ एशियाड के बाद यह चीन में होने वाला सब से बडा चतुर्मुखी खेल समारोह होगा ।युनिवर्सियाड में भाग लेने वाले खिलाडी विद्यार्थी हैं ।चीन इस युनिवर्सियाड के आयोजन से युवा खेल बढाना चाहता है ।

हाल ही में 26वें युनिर्सियाड में भाग लेने वाला चानी खेल प्रतिनिधि मंडल औपचारिक रूप से पेइचिंग में स्थापित हुआ ।चीनी प्रतिनिधि मंडल की चर्चा करते हुए चीनी विद्यार्थी खेल संघ के उपाध्यक्ष व महासचिव यांग ली क्वो ने बताया ,इस मंडल के कुल 804 सदस्य हैं ,जिन में कुल 505 खिलाडी शामिल हैं ।वे चीन के 26 प्रांतों के 110 विश्वविद्यालयों से आते हैं ।वे सभी 24 खेलों की स्पर्द्धाओं में भाग लेंगे ।अब चीनी खिलाडी अंतिम तैयारी में जुटे हैं ।

यांग ली क्वो ने बताया कि इस युनिवर्सियाड में चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल का लक्ष्य पदक तालिका पर तीसरे स्थान की प्राप्त को पक्का करने के साथ साथ पहले स्थान के लिए कोशिश करना है ।पर इस से अधिक महत्वपूर्ण बात है कि इस युनिवर्सियाड के आयोजन से अधिकाधिक युवा खेल में भाग लेंगे ।इस के प्रति चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के उपमहानिदेशक यांग शू एन ने बताया कि चीन सरकार हमेशा युवा खेल कार्य को महत्व देती आयी है ।इस पक्ष में राजकीय खेल ब्यूरो व शिक्षा मंत्रालय के बीच घनिष्ठ सहयोग है ।उन्होंने बताया ,सरकारी विभागों की संख्या कम करने की पृष्ठभूमि में केंद्रीय सरकार ने राजकीय खेल ब्यूरो में युवा खेल विभाग की स्थापना की मंजूरी दी ,जिस का मुख्य उद्देश्य युवा खेल को बढावा देना है ।इस साल की शरद में हम युवा खेल उत्सव पेश करेंगे ,जो स्वास्थ्य व खेल शिक्षा और अभ्यास को जोडेगा ।हमें पता है कि सिर्फ बाल व युवा खेल अच्छी तरह चलती है ,बास्केटबाल सुपर स्टार याओ मिंग जैसे महान खिलाडी ज्यादा उभरेंगे ।

व्यायाम में युवाओं की हिस्सेदारी बढाने के लिए युनिवर्सियाड विशिष्ट भूमिका निभा सकता है ।यांग शू एन ने बताया कि चीनी विद्यार्थी खेल प्रतिनिधि मंडल की स्थापना के लिए चीनी विद्यार्थी खेल संघ ने कई विश्वविद्यालयों में तरह तरह की चयन प्रतियोगिताएं आयोजित कीं । इन चयन प्रतियोगिताओं ने बडी संख्या वाले विद्यार्थियों को आकर्षित किया ,जिस से बहुत युवाओं को खेल में रूचि आयी ।

शन चेन युनिवर्सियाड के आयोजकों को साफ साफ पता है कि युनिवर्सियाड का केंद्र विद्यार्थी व युवा हैं ।युनिवर्सियाड से संबंधित गतिविधियों में आयोजन समिति युवाओं की हिस्सेदारी को हमेशा प्राथमिकता देती है ।उदाहरण के लिए युनिवर्सियाड के उद्घाटन समारोह में जाने माने कलाकारों के बजाये विद्यार्थियों की भूमिका को प्रमुखता दी जाएगी ।युनिवर्सियाड के अवधारण में विश्व के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थियों के बीच पारस्परिक आवाजाही बढाने और मैत्री गहराने को अधिक महत्व दिया जाता है ।युनिवर्सियाड के दौरान शन चेन बीच संगीत समारोह व रंगबिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी ,जिस से जाहिर है कि युनिर्वसियाड युवाओं का है ।शन चेन युनिवर्सियाड आयोजन समिति के उपाध्यक्ष व शन चेन म्युनिसिपल सरकार के महापौर श्वी छिन ने कहा कि शन चेन एक युवा शहर है ,जिस का इतिहास सिर्फ 31 साल का है ।उन का विश्वास है कि शन चेन में युनिवर्सियाड का आयोजन एक आदर्श स्थल है ।उन्होंने कहा ,युनिवर्सियाड अन्य खेल समारोहों से अलग है ।उस का मुख्य रोल विद्यार्थी है ।सो युनिवर्सियाड युवाओं का मिलन समारोह है ,जिस में अनेक युवाओं के तत्व हैं ।शन चेन एक युवा शहर है और युनिर्वसियाड के खिलाडी युवा हैं ।हमें विश्वास है कि इन दो तत्वों के मिलाप से अधिक उत्साह व जोश पैदा होगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040