जाने-माने प्रोफेसर ची श्यानलिन की सौंवी जयंती के मौके पर 10 अगस्त को पेइचिंग स्थित चीनी अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन समूह में स्मरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उनकी याद में"मिस ची श्यानलिन"पुस्तक भी जारी की गई।
प्रोफेसर ची श्यानलिन का जन्म 6 अगस्त 1911 को चीन के शानतुंग प्रांत में हुआ था। वे चीन के प्रसिद्ध भाषाविद और अनुवादक थे और उन का देहांत वर्ष 2009 में हुआ था। मौजूदा स्मरण सम्मेलन में उपस्थित विशेषज्ञों व विद्वानों ने अकादमिक जगत में उनकी शानदार कामयाबियों का उल्लेख करने के साथ चीन-भारत के सांस्कृतिक आदान प्रदान में उनकी भूमिका का उच्च मूल्यांकन भी किया।
पुस्तक"मिस ची श्यानलिन"में लगभग तीस विशेषज्ञों व विद्वानों के लेख शामिल हैं। उन लोगों ने अलग दृष्टिकोण से प्रोफेसर ची द्वारा उन्हें दी गई सहायता व शिक्षा का वर्णन किया, जिससे पाठकों को वास्तव में प्रोफेसर ची को समझने के बारे में एक विश्वासनीय पुस्तक मिलती है।
(दिनेश)