चीन सरकार ने वर्ष 2011 में मझोले व छोटे कारोबारों की दूसरे बैच वाली तकनीकी सृजन कोष परियोजनाओं का ऐलान किया, जिनमें ल्हासा की दस कंपनियां शामिल हैं और उन्हें कुल 64 लाख युआन की राशि प्राप्त हुई।
बताया जाता है कि इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से ल्हासा के मझोले व छोटे तकनीकी कारोबारों का विकास होने के साथ-साथ उनकी स्वतंत्र सृजन की शक्ति में इजाफा होगा।
मझोले व छोटे कारोबारों की तकनीकी सृजन कोष राष्ट्रीय परिषद द्वारा स्थापित की गयी है, जो मझोले व छोटे कारोबारों के तकनीकी सृजन के लिए विशेष सरकारी कोष है। बिना मुआवजा सहायता देने और बिना ब्याज के कर्ज देने से मझोले व छोटे कारोबारों को तकनीकी सृजन में समर्थन दिया जाता है। वर्ष 2005 से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में कुल 58 विशेष कोष परियोजनाएं स्थापित हुईं और 264 लाख युआन की राशि हासिल हुई।
(मीनू)