नेपाली आप्रवासन विभाग ने हाल में घोषणा की कि इस वर्ष के पहले सात महीनों में नेपाल के सबसे बड़े थलीय पोर्ट बेलाहिया से नेपाल में आने वाले विदेशी यात्रियों की संख्या 16 हज़ार 948 तक पहुंची, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 28 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ।
विश्लेषण के अनुसार, चूंकि 2011 नेपाल पर्यटन वर्ष है, इसलिए, नेपाली राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो ने 2010 से विश्व के प्रमुख देशों में प्रसार प्रचार मज़बूत किया। साथ ही 2011 से नेपाल ने विदेशी यात्रियों के वर्ष में दोबारा नेपाल में आने पर वीज़ा न मांगने का कदम भी उठाया, जिससे विदेशी यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई।
(श्याओयांग)