सिटी पाकिस्तान बैंक को वैश्विक वित्तीय पत्रिका द्वारा वर्ष 2011 में बेस्ट ऑनलाइन बैंक चुना गया है। पाकिस्तान के ऑब्ज़र्वर अख़बार ने 9 अगस्त को यह रिपोर्ट की।
बताया जाता है कि चयन मानदंडों में ऑनलाइन सेवा नीति, ऑनलाइन ग्राहकों की संख्या में वृद्धि, सेवाओं की विविधता और वेबसाइट का डिजाइन व कार्यक्षमता आदि शामिल हैं। सिटी पाकिस्तान बैंक के प्रभारी आरिफ उस्मानी ने कहा कि यह पुरस्कार मिलने का मतलब है कि ग्राहक सिटी पाकिस्तान बैंक की सेवा क्षमता व ऑनलाइन सेवा की रचनात्मकता से संतुष्ट हैं।
वैश्विक वित्तीय पत्रिका दुनिया में 160 से अधिक देशों द्वारा प्रकाशित अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका है। बैंक के चयन के परिणाम का वित्तीय जगत में काफी महत्व होता है।
(दिनेश)