एशियाई विकास बैंक ने 9 तारीख को कहा कि एशिया के नवोदित बाजार प्रबल आर्थिक नीति अपनाकर निवेशकों का विश्वास बढ़ाएं और अमरीका के क्रेडिट-स्तर के नीचे गिने और यूरोप के आर्थिक भविष्य का अस्पस्ट होने के कारण पैदा हुई नकारात्मक स्थिति का मिलकर सामना करें।
एशियाई विकास बैंक ने कहा कि विश्व में वित्तीय अस्थिरता इधर के कई महीनों में रही है, उस का एशियाई बाजार पर प्रभाव नहीं पड़ना असंभव है। लेकिन एशियाई बाजार के अपेक्षाकृत अच्छे प्रदर्शन और उस के व विकसित देशों के बीच ब्याज दर में फर्क के कारण इस साल के उतरार्द्ध में और अधिक विदेशी पूंजी एशियाई बाजार में आएगी।लेकिन अगर अचानक बड़ी मात्रा में विदेशी पूंजी एक साथ आए,तो वित्तीय स्थिरता को खतरा पैदा होगा।
एशियाई विकास बैंक के पूर्वानुमान के अनुसार इस साल एशियाई नवोदित बाजारों की आर्थिक वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत होगी, अगले साल वह 7.8 प्रतिशत तक पहुंचेगी।(होवेइ)