चीनी राज्य परिषद ने वर्तमान वैश्विक वित्तीय स्थिति का विश्लेषण करने और उसने निपटने के लिए 9 तारीख को अपनी नियनित बैठक बुलाई।
बैठक में यह मत व्यक्त किया गया है कि दुनिया में वित्तीय बाजार डांवांडोर स्थिति का सामना कर रहा है और आर्थिक पुनरुद्धान में अनिश्चितताएं व अस्थिरता बढ रही हैं।ऐसे में यह जरूरी है कि ठंडे दिमाग से स्थिति का विश्लेषण किया जाए,हिम्मत के साथ अप्रिय घटनाओं से निपट जाए,किसी भी जोखिम व खतरे की रोकथाम के लिए तैयार रहे।
बैठक में कहा गया है कि इस साल के शुरू से ही चीन में आर्थिक व सामाजिक विकास होता जा रहा है,समष्टिगत नियंत्रण वाली वित्तीय नीति के क्रियान्वयन से प्रारंभिक उपलब्धियां हासिल हुई हैं,आर्थिक वृद्धि होती गई है,महंगाई पर कारगर काबू पा लिया गया है और ढांचागत समायोजन में प्रगति हुई है।
बैठक में मांग भी की गई है कि आर्थिक विकास को अपेक्षाकृत तेज करने,आर्थिक ढांचे को सुधारने और अनुमानित मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के बीच रिश्तों का अच्छा निबटारा किया जाए,जिससे कि चीन में आर्थिक व वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।