स्थानीय समयानुसार 9 तारीख को लंदन में शुरू हुए दंगे का प्रसार अब बर्मिंघम, लिवरपूल, नॉटिंघम, ब्रिस्टल आदी शहरों में हो रहा है।
ब्रिटेन सरकार ने 9 तारीख को 16 हजार पुलिस कर्मचारियों को भेजा, सभी पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। लंदन शहर में स्थित दुकान आम तौर पर बहुत जल्दी बंद हो जाते हैं। 9 तारीख की रात तक कम से कम 450 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें 69 व्यक्तियों पर अभियोग चलाया गया है।
देश की आपात स्थिति का सामना करने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड केमरून ने तय समय से पहले छुट्टी समाप्त करके लंदन वापस आए और 9 तारीख को आपात स्थिति बैठक का संचालन किया।
बैठक के बाद कामेरोन ने लूटमार,तोड़-फोड़,आगजनी हिंसक कार्यवाही की निंदा की । उन्होंने कहा कि सरकार संपूर्ण शक्ति से शांति का बहाल करेगी।
6 तारीख को एक व्यक्ति को पुलिस कर्मचारी द्वारा मार डाले जाने का विरोध करने के लिए उत्तरी लंदन के टोटेनहम क्षेत्र में कुछ लोगों ने पुलिस स्टेशन के पास जुलूस निकाला था,इसके बाद यह जुलूस दंगा बन गया।(होवेइ)