चीनी कस्टम द्वारा 10 अगस्त को जारी आकड़ों के अनुसार इस वर्ष के पहले सात महीनों में चीन का कुल निर्यात-आयात 20 खरब 22 अरब 55 करोड़ डाँलर तक पहुंचा, जो गत् वर्ष की तुलना में 25.1 प्रतशित ज्यादा है।व्यापारिक मुनाफ़ा 76 अरब 21 करोड़ डाँलर रहा, जो 8.7 प्रतिशत कम है।
इन सात महीनों में चीन का निर्यात 10 खरब 49 अरब 38 डाँलर रहा, जो 23.4 प्रतिशत ज्यादा है।आयात 9 खरब 73 अरब 17 करोड़ डाँलर तक पहुंचा, जो 26.9 प्रतिशत ज्यादा है।
इस दौरान चीन-यूरोप व्यापार 3 खरब 18 अरब 61 करोड़ डोलर तक पहुंचा, जिसमें 21.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चीन-अमेरिका व्यापार 2 खरब 45 अरब 49 करोड़ डोलर तक पहुंचा, जिसमें 18.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस के अलावा चीन-आसियान व्यापार भी 25.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2 खरब 2 अरब 9 करोड़ डोलर तक पहुंचा।(देव)