तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन विभाग के अनुसार हाल में तिब्बत में प्रतिदिन 60 से ज्यादा हवाई जहाज, 10 से ज्यादा रेलगाड़ियां,अनेक निजी वाहन और बस प्रवेश कर रहे है। इससे कुल मिलाकर तिब्बत में प्रतिदिन प्रवेश करने वाले पर्यटकों की संख्या दस हजार से भी ज्यादा हो गयी है।
यह समय तिब्बती पर्यटन का सबसे चरम समय बन गया है। प्रतिदिन तिब्बत में प्रवेश करने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं तिब्बत के लिए हवाई टिकट और रेल टिकट की बिक्री भी तेज हो गई है। तिब्बत के कुछ पर्यटन-क्षेत्रों के लिए टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो गया है। प्राप्त आंकड़ों के मुताबित पहली छमाही में तिब्बत में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या 20 लाख25 हजार तक पहुंच गयी है,जो कि गत वर्ष के इसी समय की तुलना में 24.8 प्रतिशत ज्यादा है।