पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने मंगलवार को संसद में बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ नये तौर पर संबंध और सहयोग स्थापित करना चाहता है।
पिछले महीने खार भारत की यात्रा पर थीं। इस यात्रा के दौरान उन्होनें भारतीय विदेश मंत्री के साथ बातचीत की जो वर्ष 2008 मुंबई आतंकी हमलों के बाद दोनों देशों के विदेश मंत्री के बीच पहली बातचीत थी।
विदेश मंत्री ने संसद के निचले सदन में कहा ,"हम विश्वास कायम करना चाहते हैं न कि विश्वास खोना। हम भारत के साथ नये तौर पर संबंध का आधार तैयार करना चाहते हैं!"
उन्होनें बताया कि उनकी पहली भारत यात्रा का मकसद भारत के साथ विवाद रहित बातचीत करना था।
उन्होनें कहा कि भारत और पाकिस्तान पहले भी कई मुद्दों पर बातचित कर चुके हैं, लेकिन बातचीत में जब भी प्रगति होती है तो किसी न किसी घटना के कारण उसे स्थगित होनी पड़ती है।
उन्होनें भारतीय पक्ष को सूचित करते हुए कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत-पाकिस्तान वार्ता के लिए सभी पक्षों के नेताओं का विश्वास हासिल कर लिया है।